Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में "देहदानियो ने मनाया 57वाँ उत्सव

Body-donors-celebrated-the-57th-festival-in-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Body-donors-celebrated-the-57th-festival-in-Faridabad

फरीदाबाद, 30 मार्च 2025,रविवार। बता दे कि "देहदानियो का 57वाँ उत्सव" में "दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद" और "श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, छायसा, फरीदाबाद" द्वारा सेंट्रल लॉन और पार्क, सेक्टर 12 फरीदाबाद में बड़ी धूम धाम से मनाया गया.

इस कार्यक्रम में देहदान/अंगदान दानी परिवारों को सम्मानित किया गया जिनके नाम है:-   धर्मवीर गुप्ता, श्रीमति कृष्णा छाबड़ा,  मोहन लाल ग्रोवर,  दीना नाथ ढींगरा, श्रीमति पुष्पवती नागपाल, श्रीमति ऊषा बांगा, श्रीमति संपति देवी, श्रीमति माया देवी, श्रीमति सुधा रानी,  सोमनाथ मेहंदीरता, श्रीमति मंजू मेहता,  चंद्र प्रकाश दाहरा,  सत्यदेव गुप्ता, श्रीमति कृष्णा जटवानी, श्रीमति मलकीत, श्रीमति शीला मंगला,   पवन कुमार गोदवाल,  अमित कुमार, सुश्री सुशीला देवी, सुश्री अरविंदर कौर,  तिलक राज,   श्रीमति विद्या रानी,  चंद्र मोहन टंडन,   गोपी राम बंसल व अन्य।

जो भी दानी परिवार और संकल्प कर्ता किसी कारण वश नहीं आ पाए उन्हें दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद द्वारा घर जा कर के सम्मानित किया जाएगा.सभी संकल्पकर्ताओं और दानी परिवारों को जलपान कराया गया.कार्यक्रम की शुरुआत "जीवेद शरद श्तम" के मंत्रोच्चार और मां भारती सहित महर्षि दधिचि को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई.

मुख्य अतिथितो को दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद के सदस्यों ने शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. सरदार सुरेंद्र सिंह गुरमत प्रचारक, डॉक्टर बी एम वशिष्ठ निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज छायसा फरीदाबाद,  महेंद्र खुराना सेंट्रल पार्क और लॉन बैंक्वेट हाल फरीदाबाद,   योगी तेजपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय योगी नाथ समाज सेवा संगठन,   रमेश गुप्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद,  आलोक कुमार संरक्षक दधिचि देहदान समिति,  कमल खुराना अध्यक्ष दधिचि परिवार आदि विशिष्ट अतिथि है.

बता दे कि आए हुए दानी परिवारों ने अपने विचार व्यक्त किए और समिति का आभार व्यक्त किया। सभी मुख्य अतिथितो ने अपने अपने तरीकों से अंगदान, देहदान की प्रक्रिया को शुरू से अंत तक समझाया और देहदान अंगदान के महत्व को समझाया।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की माननीय डॉक्टर श्रीमति शुचि श्रीवास्तव जी को श्रीमती मंजू प्रभा और राकेश माथुर ने सम्मानित किया.

सभी दानी परिवारों, अतिथियों, वीआइपी, एनजीओ, मीडिया कर्मियों का स्वागत दधिचि देहदान समिति फरीदाबाद परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया जिनके नाम है: दिनेश बरेजा, संजीव गुप्ता, हनीश भाटिया, ओम प्रकाश भाटिया, सरोज भाटिया, मास्टर राम, आशा भाटिया, नरेंद्र बंसल, गुलशन भाटिया, सुरेंद्र गुप्ता, अजीत अग्रवाल, सुनीता बंसल, विनोद बंसल, सत्यवीर दहिया, राधे श्याम ठाकुर, सलहोत्रा जी, अर्चना गोयल, बी आर सिंगला, आशीष अग्रवाल, निरुपमा माथुर, संगीता, सुखदेव वशिष्ठ, तजेंद्र चोपड़ा, विनोद बंसल, अनुराधा शर्मा व अन्य। दिल्ली से सुनील गंधर्व, जी पी तायल, अविनाश वर्मा, विनोद अग्रवाल, महेश पंथ, बबीता मल्होत्रा, पूनम खुराना ने भी अपनी सेवाएं दी।

कार्यक्रम का समापन सभी ने राष्ट्रीय गीत गा कर किया और मंच से दिनेश बरेजा ने सभी को नववर्ष और नवरात्रि की बधाई दी।

बता दे कि "दधिचि देहदान समिति" दिल्ली एन सी आर के साथ ही फरीदाबाद, पलवल, नोएडा, मथुरा, बुलंदशहर में भी कार्यरत हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: