जनता का आभार और विकास का संकल्प
वार्ड 31 से नव-निर्वाचित पार्षद श्रीमती शैफाली सिंगला और भाजपा नेता कर्ण सिंगला ने इस अपार जीत के लिए पार्टी नेतृत्व और सम्मानित मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ यह जनादेश दिया है, वे उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी और अपने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने के लिए कार्य करेंगी।
इसी क्रम में, वार्ड 33 से प्रचंड बहुमत से विजयी ज्योति सिलानी भी भाजपा नेता रिंकू सिलानी के साथ कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को भाजपा की नीति और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। अमन गोयल ने उन्हें बधाई देते हुए सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं और वार्ड के समग्र विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भाजपा का बढ़ता जनाधार
वार्ड 14 के पार्षद नरेश नंबरदार ने कार्यालय पहुंचकर अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए पार्टी नेतृत्व और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के नागरिकों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और वार्ड में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान देंगे।
वार्ड 35 के नव-निर्वाचित पार्षद सचिन शर्मा ने भी भाजपा कार्यालय में अपनी जीत के लिए जनता और संगठन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह जनादेश न केवल उनकी जीत है, बल्कि भाजपा की विकासवादी सोच और जनसेवा के प्रति जनता के विश्वास की पुष्टि भी करता है।
विकास के पथ पर फरीदाबाद
इस अवसर पर भाजपा नेता अमन गोयल ने सभी पार्षदों से कहा कि वे जनता के हित में समर्पित रहकर पारदर्शी प्रशासन दें और अपने-अपने वार्ड को स्वच्छ, सुरक्षित एवं विकसित बनाने में कोई कोर-कसर न छोड़ें। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में फरीदाबाद निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, और आने वाले समय में भाजपा के नेतृत्व में शहर को स्मार्ट और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अहम योजनाएँ लागू की जाएंगी।
नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिले विशाल जनसमर्थन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सागर सिनेमा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: