जिला प्रशासन जिला में अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। जिला में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की टीम की ओर से सख्त कार्यवाही की जा रही है। जिला खनन विभाग की और से वाहनों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए सख्त जांच की जा रही है। जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स की ओर से समय-समय पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन रोकने सहित बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर सरकार की पैनी नजर है। इसी कड़ी में जिला पलवल में दिन रात खनन विभाग की टीम सडक़ों पर मॉनिटरिंग कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चेकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच की जा रही है।
खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग की ओर से पिछले 15 दिनों में अवैध खनन से संबंधित गतिविधियों में संलिप्त 5 अवैध गाडिय़ां जब्त की गई हैं और लगभग 2 लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। साथ ही हसनपुर के पास गांव लिखी में मिट्टïी की अवैध खुदाई पर 70 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
Post A Comment:
0 comments: