जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने हथीन नगर पालिका के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका हथीन विकास कुमार यादव भी साथ रहे। समाचार लिखे जाने तक 80.1 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
हथीन नगर पालिका मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगर पालिका हथीन लिए नियुक्त किए गए सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक एचसीएस महेंद्रपाल और पुलिस पर्यवेक्षक संदीप कुमार सहित उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मतदान प्रक्रिया की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए पल-पल की अपडेट संबंधित अधिकारियों से ली।
हथीन नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी विकास कुमार यादव की निगरानी में नगर पालिका हथीन की मतदान प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। जिला प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे ताकि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
मतदान से पूर्व हुआ मॉक पॉल :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हथीन नगर पालिका के 14 वार्ड के लिए 14 ही पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मतदान शुरू होने से पूर्व प्रत्याशी व उनके पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में सुबह 7 बजे मॉक पोल किया गया। इसके उपरांत सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाई गई। किसी भी वोटर को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा सहित कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।
हथीन नगर पालिका के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक निर्बाध व शांतिपूर्वक तरीके से चली। मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर उत्साह व उमंग के साथ मतदान किया। जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई।
बुजुर्गों व दिव्यांगजनों की सहायता के लिए मौजूद रहे स्वयं सेवी :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मतदान के वक्त किसी भी वोटर को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से मतदान के लिए पहुंचने वाले बुजुर्ग, दिव्यांगजनों सहित ऐसे अन्य मतदाता जिन्हें सहारा लेकर चलने के लिए किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता होती है, उन्हें जिला रेडक्रॉस सोसायटी के स्वयं सेवियों द्वारा सहायता प्रदान करते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया।
जिला प्रशासन की ओर से बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। हथीन नगर पालिका के 85 वर्षीय मतदाता गंगालाल, 74 वर्षीय शांति देवी सहित अन्य बुजुर्गों ने उत्साह के साथ मतदान किया।
मतदान केंद्रों के बाहर रही कड़ी सुरक्षा :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मतदाता सौहार्दपूर्ण माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। हरियाणा पुलिस के जवानों के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने बिना किसी भय और डर के शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान करवाने पर पोलिंग पार्टियों सहित हथीन नगर पालिका के मतदाताओं को आभार व्यक्त किया।
हथीन नपा क्षेत्र में शराब की दुकानें रही बंद :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किए गए निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया के तहत संबंधित हथीन नगर पालिका क्षेत्र में सभी शराब की सभी दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने/परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहे।
उन्होंने मतदान कर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराया, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
Post A Comment:
0 comments: