उन्होंने हुड्डा सेक्टर-2 के वार्ड नंबर 31 में ओपन जिम का शुभारंभ करने उपरांत पप्पन प्लाजा के पास नाले का शिलान्यास, वार्ड नंबर 20 में माल गोदाम रोड से बस स्टैंड रोड का शिलान्यास, वार्ड नंबर-21 में गली का शिलान्यास करते हुए कहा इन विकास कार्यों के पूरा होने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में पलवल को नंबर वन बनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने आमजन से पलवल जिला को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सहयोग मांगा।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और शहरों से गांवों तक फिटनेस सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से ओपन जिम स्थापित की जा रही हैं। हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
इसी कड़ी में ओपन जिम स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि गांवों के युवाओं को शारीरिक फिटनेस के लिए प्रेरित किया जा सके। ओपन जिम में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से युवा अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकेंगे। सरकार की इस पहल से युवा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे और उनमें सकारात्मक आदतों को बढ़ावा मिलेगा।
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के गांव भी अब शहरों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित हो रहे हैं। डबल इंजन की सरकार देश-प्रदेश को विकसित बनाने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि, पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना, उज्जवला योजना व नल से जल जैसी अनेक योजनाएं चलाकर देश व प्रदेश के नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पूरे प्रदेश में समान विकास करवा रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों को मजबूत करने का काम कर रही है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से देश-प्रदेश में शुरू हुआ व्यवस्था परिवर्तन का दौर : गौरव गौतम
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सरकार की अंत्योदय उत्थान की योजनाओं से आज गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों को घर बैठे सरकार की ‘अंत्योदय’ व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करने में सरकार की ‘अंत्योदय योजनाएं’ वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने पर सभी को दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेई विष्णु, एसडीओ संजय उप्पल, देवेंद्र गुप्ता, ओमबीर, इंद्रपाल शर्मा, अमन शर्मा, पवन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: