Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाहरी हैं भाजपा उम्मीदवार- मोनिका हरसाना को वार्ड- 11 से पार्षद बनाएगी जनता - मेहरचंद हरसाना

monika-harsana-ward-11
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद - नगर निगम चुनावों के लिए आज वार्ड नंबर 11 से मोनिका हरसाना ने आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। मोनिका हरसाना भाजपा नेता मेहरचंद हरसाना की पुत्रवधु हैं और मेहरचंद हरसाना क्षेत्र में लगभग दो दशक से समाजसेवाओं को अंजाम दे रहे हैं जिनका कहना है कि भाजपा ने इस वार्ड से बाहरी उम्मीदवार उतारा है जिन्हे कोई नहीं जानता और ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने को तैयार है। 

मेहरचंद हरसाना ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार का क्षेत्र में बड़ा विरोध है क्यू कि वो क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द में कभी शामिल नहीं हुईं न ही उनके परिजन क्षेत्र की समस्या के बारे में जानते हैं।  उन्होंने कहा कि पिछली बार भाजपा के जो यहां से पार्षद बने थे उन्होंने क्षेत्र को नरक बना दिया और अधिकतर सड़कें चलने लायक नहीं हैं।  क्षेत्र में हर जगह सीवर का पानी भरा हुआ है।  उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जनता इस बार मोनिका हरसाना को यहां से पार्षद बनाकर नगर निगम भेजेगी।  


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: