लोगों का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने ‘भाजपा पार्टी जिंदाबाद, कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद, धनेश अदलखा जिंदाबाद, मुकेश अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। लोगों से मिले स्नेह से अभिभूत धनेश अदलखा ने भावुक होते हुए कहा कि इस वार्ड से उनका पुराना नाता रहा है, यहां से जनता ने उन्हें चार बार पार्षद बनाया और उन्होंने भी एक लायक बेटे की तरह इस वार्ड की सेवा की और लोगों की समस्याओं को दूर किया।
अब भारतीय जनता पार्टी ने मुकेश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी मुकेश अग्रवाल को भारी मतों से जिताकर निगम सदन में भेजे ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार में मुकेश अग्रवाल अपनी अह्म भूमिका निभाते हुए वार्ड नंबर-37 का समुचित विकास करा सके।
अदलखा ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिस प्रकार मैंने आपकी सेवा में कभी कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी, ठीक उसी प्रकार मुकेश अग्रवाल भी चौबीसों घण्टे आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे और वार्ड की सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान कराएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आप मुकेश अग्रवाल के रुप में धनेश अदलक्खा को अपना प्रतिनिधि चुनोगे और स्वयं धनेश अदलक्खा मुकेश अग्रवाल के रुप में आपकी सेवा में कार्यरत रहेंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि आज जिस प्रकार से सर्व समाज का समर्थन उन्हें मिल रहा है, उससे उनके हौंसले पूरी तरह से बुलंद है और वह लोगों को विश्वास दिलाते है कि पार्षद नहंीं बल्कि जनसेवक बनकर अपने वार्ड रुपी परिवार की सेवा करेंगे और आपके मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं रहने देेंगे और वार्ड नंबर-37 को विकास के मामले में सबसे अव्वल वार्ड बनाने का काम करेंगे। वहीं आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भी भाजपा प्रत्याशी मुकेश अग्रवाल को विजयी बनाने की अपील की।
Post A Comment:
0 comments: