फरीदाबाद, 15 फरवरी।- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आज शनिवार को 33 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिसमें वार्ड नं-01 से 01 नामांकन, वार्ड नं-02 से 03 नामांकन, वार्ड नं-03 से 01 नामांकन, वार्ड नं-06 से 03 नामांकन, वार्ड नं-07 से 01 नामांकन, वार्ड नं-08 से 02 नामांकन, वार्ड नं- 09 से 03 नामांकन, वार्ड नं- 10 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 11 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 13 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 15 से 02 नामांकन, वार्ड नं- 16 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 17 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 18 से 02 नामांकन, वार्ड नं- 23 से 02 नामांकन, वार्ड नं- 25 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 26 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 27 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 37 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 38 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 39 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 43 से 01 नामांकन, वार्ड नं- 46 से 01 नामांकन पत्र का प्रारूप प्राप्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नं- 4, 5, 12, 14, 19, 20, 21, 22, 24, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 40, 41, 42, 44 और वार्ड नं-45 से कोई भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवस पर नामांकन दाखिल करवा सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन की जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: