अजय भड़ाना जहां-जहां लोगों से समर्थन मांगने पहुंचे, वहां-वहां लोगों ने उन्हें खूब लाड दुलार किया और उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया। लोगों के मिले स्नेह से उत्साहित कांग्रेस प्रत्याशी अजय भड़ाना ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड के लोगों ने जो प्यार और सम्मान उन्हें दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनके ऋणी रहेंगे और यह विश्वास दिलाते है कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक मुझे ताकत प्रदान करेगा और इस ताकत के साथ मैं वार्ड नंबर-23 की सभी समस्याओं को जड़मूल से मुक्त कर दूंगा।
उन्होंने कहा कि वार्ड में पीने के पानी की जो समस्या है, टूटी सडक़ें है, सीवरेज ओवरफ्लो है, नाले की जो समस्या है, उन समस्याओं का समाधान कराऊंगा और जो गलियां टूटी पड़ी है, उन्हें भी पक्की करवाऊंगा और लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोडूंगा।
भड़ाना ने कहा कि वह वायदे नहीं काम करने में विश्वास करते है और पिछले 15 सालों के दौरान एक लायक बेटे की तरह उन्होंने वार्ड की सेवा भी की है, लोगों की समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया है और आगे भी जनता की आवाज को बुलंद करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत रुपी इस तपस्या को लेकर आप अपने वोटरुपी आर्शीवाद से सफल बना सकते है इसलिए दो मार्च को ‘पंजे का निशान’ का बटन दबाकर मुझे मजबूत करने का काम करे।
Post A Comment:
0 comments: