Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अरावली की वादिओं में झलक रही है देश-विदेश की सांस्कृति

surajkund-mela-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

surajkund-mela-faridabad

38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में बनी छोटी-बड़ी चौपाल पर देश-विदेश के विख्यात कलाकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटकों का मनोरंजन कर रहे हैं। मेले में दुनिया की सांस्कृतिक झलक एक मंच पर नजर आने से अनेकता में एकता का संदेश देखने को मिल रहा है। 

शनिवार को बिम्सटेक संगठन के देश बांग्लादेश, नेपाल और अफ्रीकी देशों के कलाकारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपने देशों की समृद्ध संस्कृति और विरासत को नृत्य, गायन तथा वादन के माध्यम से प्रदर्शित किया। इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा है।  

पर्यटन निगम के साथ ही कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की ओर से मुख्य चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में बांग्लादेश के लोक कलाकारों ने अपने देश के पारंपरिक नयाना नृत्य और सांप खेला नृत्य की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने सांप खेला नृत्य के माध्यम से इंसान और जानवरों के बीच के संबंध को दर्शाया। वहीं फसल के पक कर तैयार होने पर खुशी का इजहार करने पर किया जाने वाला नृत्य नयाना की बेहतरीन प्रस्तुति रही। 

इसके अलावा मेडागास्कर देश के कलाकारों ने प्रसिद्ध गीत अंडओ-अंडओ और उनके देश के लोगों, खानपान और संस्कृति पर आधारित पारंपरिक लोकगीत पर सामूहिक नृत्य और वादन के साथ प्रस्तुति दी। वहीं अफ्रीकी देश केप वर्डे के कलाकारों ने यूरोपीय और अफ्रीकी संस्कृतियों पर आधारित लोकगीत व नृत्य की प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन किया। 

नेपाल, जिम्बावे, नाइजीरिया, इवास्तिनी, साउथ सूडान, मालावी, टोगो, युगांडा सहित अन्य देशों ने भी अपनी संस्कृति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी। वहीं इस बार मेले के थीम स्टेट ओडिशा के लोक कलाकारों ने उनके प्रसिद्ध एवं पारंपरिक नृत्य संबलपुरी की प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। थीम स्टेट मध्य प्रदेश के लोक कलाकारों की प्रस्तुति भी काफी शानदार रही।

छोटी चौपाल पर छा रहा हरियाणवी कलाकारों का जलवा :

हरियाणा के सांगी कलाकार प्रदीप राय और उनकी टीम द्वारा हीरामल जमाल सांग का मंचन कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कलाकार प्रदीप राय ने हरियाणवी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं काजल एंड गु्रप ने हरियाणवी गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति से मंच पर धमाल मचाया। इनके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर जारी रहा।

बता दें कि सूरजकुंड मेला परिसर की छोटी चौपाल पर पर्यटन निगम, कला एवं संस्कृति कार्य विभाग तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस चौपाल पर 23 फरवरी तक हर दिन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: