उन्होंने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को हथीन व होडल के गांवों में सेम की समस्या के समाधान के लिए बेस्ट सॉल्यूशन का चयन करने के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि हथीन व होडल के ग्रामीणों को सेम की समस्या से छुटकारा मिल सके।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इस बारे में जल्द से जल्द अंतिम निर्णय लें। उन्होंने कहा कि कार्य योजना इस प्रकार की होनी चाहिए, जिससे बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पानी का टीडीएस चेक करवाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों के द्वारा एजेंडा वाइज बनाई गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी कार्य योजना को इस तरह तैयार करें ताकि वे जल्दी पूरी हो सकें। बैठक में मिकाडा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने सेम एवं लवणीय भूमि सुधार के लिए तैयारी की जा रही कार्य योजना की विस्तार से जानकारी ली। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने बताया कि भूमि को सेम और लवण से मुक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीक अपनाई जाती है।
बैठक में डीआरओ बलराज सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित वशिष्ठ, मिकाडा के कार्यकारी अभियंता कुलजीत, मैकेनिकल एक्सईएन हितेश कुमार, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: