Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वार्ड-30 के भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के लिए माँगा वोट

UNION-MINISTER-OF-STATE-KRISHAN-PAL-GURJAR
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

UNION-MINISTER-OF-STATE-KRISHAN-PAL-GURJAR

फरीदाबाद, 20 फरवरी। भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी को चुनावी सभाओं में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। वार्ड-30 के भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सभी 46 वार्डों के प्रत्याशियों व मेयर के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की।  

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को ढूंढने से भी प्रत्याशी नहीं मिले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेयर का चुनाव सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड लखनऊ का है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लखनऊ के रिकार्ड को इस बार तोडऩा है। पूरे हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा मतों से महापौर बनाने का रिकार्ड फरीदाबाद के नाम करना है। 

वार्ड-30 में भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के समर्थन में आयोजित जनसभा में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि निगम चुनाव में 2 मार्च को शत प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमती जोशी के परिवार को जानता हूं। श्रीमती जोशी अपने परिवार के संस्कारों से ओत प्रोत, पढ़ी लिखी लोगों की सेवा करने वाली प्रत्याशी है। 

उपस्थित लोगों से अपील करते हुए गुर्जर ने कहा कि 1994 से आप लोग मेरे साथ हैं। आप लोगों ने ना मुझे छोड़ा है और ना मैने आप लोगों को छोड़ा है। इतने लंबे समय तक हम यहां हैं। इसका श्रेय फरीदाबाद की जनता को जाता है, जिसके कारण फरीदाबाद में कमल खिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैने अपने 46 साल के राजनीतिक जीवन में कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा नहीं देखी जैसी आज बनी हुई है। 

कांग्रेस के यह सब कुकर्मों का फल है कि कोई कांग्रेस की टिकट तक नहीं मांगने गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है। जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अलावा निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, डा. कौशल बाटला, वार्ड-29 से भाजपा प्रत्याशी अजय बैंसला, मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपक बैंसला, अमित मिश्रा, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: