इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन छात्राओं को दिखाया गया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को एग्जाम से जुड़े खास टिप्स दिए और छात्रों के कई सारे सवालों के जवाब देने के साथ उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के तरीके भी बताए।
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों से बातचीत करते हैं और विद्यार्थियों को एग्जाम के दौरान होने वाले तनाव से दूर रहने के टिप्स देते हुए उनका मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज विद्यार्थियों को तनाव से बचने के जो टिप्स और मूल मंत्र दिया है, सभी विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन में अपनाकर तनाव से दूर रहें। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है।
देश का युवा एकाग्रचित होकर चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित करें तो जीवन में सफलता हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी प्रकार का स्ट्रेस नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संदेश दिया है कि यदि आप एक फील्ड में कमजोर है तो दूसरी क्षेत्र में आप अच्छा कर सकते हैं। इसलिए अपने हुनर को पहचानें और पूरी मेहनत और लग्न के साथ कार्य करें। उन्होंने विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण में परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।
भारत 2047 में ‘विकसित’ भारत के रूप में उभरकर आएगा सामने : गौरव गौतम
गौरव गौतम ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं इसलिए जरूरी है कि आप 24 घंटे का सही इस्तेमाल करें। अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए समय का सदुपयोग करें। युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार अपने क्षेत्र में निपुण होना चाहिए। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2047 में ‘विकसित’ भारत के रूप में उभरकर सामने आएगा, जिसमें युवाओं की भागीदारी अहम होगी। दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत अग्रिम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि देश का युवा शिक्षा और खेल में आगे बढ़ रहा है।
Post A Comment:
0 comments: