चंडीगढ़ / फरीदाबाद - हरियाणा में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। फरीदाबाद में तीन साल से ज्यादा समय से लटके नगर निगम के चुनाव के लिए दो मार्च को मतदान होगा और इस बार 46 वार्ड बने हैं और भाजपा मजबूत उम्मीदवारों को पार्षद के लिए और मेयर के पद के लिए भी मजबूत उम्मीदवार ही मैदान में उतारेगी। अधिकतर युवा नेता मैदान में दिखेंगे। फरीदाबाद के वार्ड नंबर दो से भाजपा नेता राजेश डागर भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं क्यू कि क्षेत्र में काफी समय से पसीना बहा रहे हैं। आज केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने उनके दफ्तर पहुंचे राजेश डागर ने मंत्री जी से आशीर्वाद भी लिया।
राजेश डागर का दावा है कि भाजपा की टिकट मिलने के बाद अगर किसी वार्ड में भाजपा की जीत सबसे पहले घोषित होगी तो वह वार्ड नंबर दो की होगी क्यू कि यहाँ अन्य पार्टियों का कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के बड़े -बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक से मैं भली भांति परिचित हूँ और शायद ही कोई ऐसा घर हो जिस घर के सदस्यों को मैं न जानता हूँ। उन्होंने कहा कि मैंने क्षेत्र में सेवा की है और स्थानीय विधायक सतीश फागना जी भी इस क्षेत्र के विकास में चार चाँद लगा रहे हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी ने इस क्षेत्र के लोगों को हमेशा अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा पार्टी विश्वाश जतायेगी तो ये सीट हम सबसे पहले जीतेंगे।
Post A Comment:
0 comments: