स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने निगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए समस्त तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा की शहर में जगह जगह वॉल पेंटिंग करायें,जिसके उपर स्वच्छता से संबंधित स्लोगन दिखाई दें और जनमानस स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सके ।
उन्होंने कहा की नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अलग अलग जोन में सफाई के लिए अभियान चलाए जा रहे हे । इसके अलावा शहर में अलग अलग स्थानों पर बनाये गए पब्लिक टॉयलेट्स की सफ़ाई करवाना भी सुनिश्चित करने के साथ सड़क के किनारों पर दिखाई देने वाले सॉलिड वेस्ट को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं ।
निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूलों में सफाई व्यवस्था और शहर में जहाँ भी सैकेंडरी वेस्ट पॉइंट बने हुए हैं उनकी सफाई करवाना सुनिश्चित करें ।
सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है । इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर सुश्री द्विजा,जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार ,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ,एडवाइजर अनिल मेहता, एक्सईएन सुशील ठाकरान,
एक्सईएन ओ पी कर्दम ,सफ़ाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया,बृजमोहन शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: