फरीदाबाद - दो मार्च को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए मतदान से पहले अब शहर का माहौल पूरी तरह से चुनावी हो गया है। भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार गजब की मेहनत करते दिख रहे हैं। फरीदाबाद के वार्ड नंबर -14 में कांग्रेस उम्मीदवार गुलाब सिंह गुड्डू का हाथ आज और मजबूत हुआ जब उन्हें गौरव चौधरी ने साथ देने का वादा किया।
यही नहीं वार्ड -37 में हरी लाल गुप्ता को भी आज मजबूती मिली और गौरव चौधरी उनका भी साथ देंगे। आपको बता दें कि दिवंगत कांग्रेसी नेता विकास चौधरी का अपना एक खास वोट बैंक था क्यू कि विकास चौधरी गरीबों की जमकर सेवा करते थे और उनकी ह्त्या के बाद उनके छोटे भाई गौरव चौधरी ने कभी गरीबों को निराश नहीं किया और सबके दुःख दर्द में शामिल होते हैं और विकास के समर्थकों को विकास की कमी नहीं महसूस होने देते इसलिए वो वोटबैंक अब भी चौधरी के पास है। कई स्लम बस्तियों में उनकी मजबूत पकड़ है। गौरव चौधरी का साथ मिलने से गुड्डू और गुप्ता अपने वार्ड में और मजबूत हो गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: