फरीदाबाद, 22 फरवरी। फरीदाबाद के नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद फरीदाबाद सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम आम चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा से पूर्व अनुमोदन उपरांत दो मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन किया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 21 के पुराने मतदान केंद्र (नंबर-618, 619, 620) जिसका नाम प्रेम नारायण एजुकेशनल सोसाइटी ग्रीन वैली फरीदाबाद था, को बदलकर नेचर क्लब अहिंसा सोसाइटी ग्रीन वैली फरीदाबाद (नए नंबर-569, 570, 571) कर दिया है।
इसी प्रकार वार्ड नंबर-12 के पुराने मतदान केंद्र (नंबर-124,125,126) जिसका नाम राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन.एच.-2 एनआईटी फरीदाबाद था, को बदलकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच-2 एनआईटी फरीदाबाद कर दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: