शनिवार को सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में सभी 46 वार्डो के लिए ईवीएम, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के आवंटन के लिए दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन किया गया है। पहले मेयर पद के लिए उसके बाद वार्ड मेंबर के लिए रेंडमाइजेशन किया गया।
सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने बताया कि रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम की बूथ स्तर पर अलॉटमेंट हुई है। उन्होंने इस प्रक्रिया के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे प्रशासन की ओर से समय अनुसार चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनें और पूरी निष्पक्षता से चल रहे प्रबंधों में प्रशासन के साथ उठाए जा रहे कदमों पर अपडेट रहें। उन्होंने सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों से आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करने के लिए कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार रेंडमाइजेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के पूर्ण पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन करना है जिसमें सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के मद्देनजर नियमानुसार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडमाइजेशन किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार सहित विभिन्न पार्टियों के प्रतियाशी और उनके प्रतिनिधिगण प्रत्याशियों की ओर से नियुक्त चुनाव एजेंट सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: