Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, लखन सिंगला के दफ्तर पर हुई अहम् बैठक 

MCF-Election-2025-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। नगर निगम चुनावों की घोषणा होने के साथ ही सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए है। इसी कड़ी में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के ओल्ड फरीदाबाद स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी नेताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी नगर निगम के सह प्रभारी रोहताश बेदी ने की। 

बैठक में नगर निगम चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया गया और फरीदाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आठ वार्डाे में मजबूत प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया गया। इस मौके पर रोहताश बेदी ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इन चुनावों में पार्टी कर्मठ, मेहनती व शिक्षित उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारेगी, जो सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी के उम्मीदवारों को पराजित कर निगम सदन में लोगों की आवाज बुलंद कर सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेशक कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई हो, लेकिन 37 विधायकों के साथ कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है, करीब एक दर्जन सीटों पर पार्टी मामूली मार्जिन से पीछे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान नगर निगम चुनाव पार्टी सिम्बल पर करवाने के विचार कर रही है और आज की मीटिंग में कार्यकर्ताओं द्वारा रखे गए सुझावों को हाईकमान तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा और उम्मीद है कि पार्टी इन चुनावों को सिम्बल पर लड़ेगी और फरीदाबाद में कांग्र्रेस छोटी सरकार बनाने का काम करेगी। 

इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने रोहताश बेदी का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है और फरीदाबाद नगर निगम में कांग्रेस पार्टी छोटी सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने श्री बेदी को विश्वास दिलाया कि सभी कांग्रेसी एकजुट होकर इन चुनावों में अपना सहयोग करेंगे और पार्टी जिन उम्मीदवारों को टिकट देगी, उन्हें जिताने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, कांग्रेसी नेता जवाहर ठाकुर, रतन सिंह राणा, राहुल चौधरी, सुनील यादव, सुरेंद्र यादव, संतलाल रावत, बिल्लू चपराना, देवेंद्र बैंसला, बंटी ठाकुर, हरविंद गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, मनोज नंबरदार, नानक चौधरी सहित अनेकों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: