जयविंदर सिंह गुर्जर व उनके सुपुत्र ललित नागर के इस प्रेरणादायक आदर्श फैसले का पूर्ण सम्मान करते हुए चौधरी रोहताश सिंह गुर्जर, उनकी पुत्री कोमल और सम्पूर्ण परिवार ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। पंचायत समिति फरीदाबाद के पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक ने इस बिना दान-दहेज वाले शादी समारोह की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में आदर्श विवाह के संकल्प को मजबूती देने में विवाह में एक रुपया बतौर शगुन लेकर समाज मे मिसाल कायम की है।
जिसकी पूरे समाज में चारों ओर बहुत ही प्रशंसा हो रही है। समाज मे दहेज प्रथा की रोकथाम हेतु युवाओं को जयविंदर से प्रेरणा मिलेगी व समाज सुधार की दिशा में आपका निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि समाज ऐसे नि:स्वार्थ लोगों की सोच का बारंबार वंदन एवं अभिनन्दन करता है।
धन्य है ऐसे लोग, उनके माता-पिता व शिक्षक जिन्होंने उन्हें ऐसी सोच, शिक्षा व संस्कार दिए जो समाज मे दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होंगे। समाज भी आपके इस सराहनीय कदम का आभार व्यक्त करता है।आपकी इस पहल का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत।
Post A Comment:
0 comments: