Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद में APPLE स्टोर पर झगडे के दो आरोपियों ने किया सरेंडर

Faridabad-Police-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद- बता दे कि जसवन्त वासी कच्चा खेडी रोड भारत कालोनी खेडीपुल ने एक शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि वह इनवैट ऐपल स्टोर युनिट No. 43 ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट सैक्टर 79 मे सहायक मैनेजर के पद कार्यरत है। 08 फरवरी को समय करीब 6.20 PM बजे सुभाष वासी बडोली मोबाइल व घडी लेकर APPLE स्टोर पर आया था। जिसने इनको कनेक्ट करने व घडी का डाटा ट्रांसफर करने बारे कहा। शिकायतकर्ता ने घडी व मोबाईल फोन का डाटा मांग लिया। जिस पर बहस करने लगा, सुभाष ने बाद में दो लडके बुला लिये। जिसके बाद तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता से मार-पीट की व चोटें पहुंचाई। 


पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना BPTP में मार पिटाई की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने उपरांत आरोपी सुभाष व रोहित वासी बडौली ने थाना BPTP में सरेंडर किया, जिनको शामिल अनुसंधान कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: