Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा लहराएगी जीत का परचम : MLA सतीश फागना

FARIDABAD-NIT86-MLA-SATISH-FAGNA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

FARIDABAD-NIT86-MLA-SATISH-FAGNA

फरीदाबाद, 8 फरवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद मिली प्रचण्ड जीत पर आज एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार फागना के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विधायक सतीश कुमार फागना व भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा डांस कर जश्न मनाया।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समर्थकोंं को सम्बोधित करते हुए विधायक सतीश कुमार फागना ने कहा कि यह जीत दिल्ली के प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास गारंटी की जीत है। 

जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से भाजपा शासित राज्यों में विकास की गंगा बह रही है। वहीं 27 साल का बाद अब दिल्ली प्रदेश का पूर्ण विकास होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली का विकास कराने का जो वायदा किया है उसे पूरा करने का काम किया जाएगा।

विधायक फागना ने कहा कि केजरीवाल के झूठ और भ्रष्टाचार के मॉडल को दिल्ली की जनता से सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि इस जीत में उन असंख्य कार्यकर्ताओं का भी बड़ा योगदान है जिन्होंने इस दिन के लिए अपने दिन-रात एक कर दिए। विधायक फागना ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में भी भाजपा जीत का परचम लहराएगी।

इस मौके पर भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी, प्रदीप गौड़, सुनील पांचाल, महेश लोहिया, जवाहर कालोनी के मंडल अध्यक्ष सुशील, डबुआ कालोनी की मण्डल अध्यक्ष गीता शर्मा, दिनेश राघव, मनोज बालियान, संदीप भड़ाना, मनोज बडग़ुर्जर, नीरज भाटिया, भोपाल कश्यप, बीके वर्मा, रोशन सिंह रावत के अलावा भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: