गौरतलब है कि उपायुक्त आमजन से सीधा संवाद करने के उद्देश्य से नई पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत अब वे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए न केवल सीधे रूप से लोगों से जुड़ रहे हैं बल्कि पलवल जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की हर छोटी बड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स हेंडल पर @DrHarishIAS, इंस्टाग्राम पर Vashishth_Harish तथा फेसबुक फ्रोफाइल www.facebook.com/harish.vashishth.14 पर टैग किया जा सकता है और जिला प्रशासन को अपनी समस्या बताई जा सकती है।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त पलवल के एक्स फेसबुक, इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए जनसंवाद की नई शुरुआत की गई है। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप से जनसमस्या के समाधान को लेकर अपनी समस्या को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
उनका प्रयास रहेगा कि संबंधित विभागीय अधिकारी के माध्यम से सोशल मीडिया पर आई समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपनी समस्याएं सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी जिला प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं।
उपायुक्त को इन माध्यमों दी जा सकती है समस्या :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला का कोई भी अपनी समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन से संपर्क कर सकता है। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित नागरिक की समस्या पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। आमजन जिला प्रशासन के दूरभाष नंबर-01275-298051, 01275-298160 व 01275-248901 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
साथ ही जिला प्रशासन की ईमेल आईडी dcpwl@hry.nic.in पर भी अपनी समस्या भेज सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्मय से एक्स हेंडल पर @DrHarishIAS, इंस्टाग्राम पर Vashishth_Harish तथा फेसबुक फ्रोफाइल www.facebook.com/harish.vashishth.14 पर टैग किया जा सकता है और जिला प्रशासन को अपनी समस्या बताई जा सकती है।
समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का किया जा रहा निवारण :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि समाधान शिविर जन सुनवाई का सशक्त प्लेटफार्म है। जहां जिला प्रशासन की ओर से कार्य दिवस पर प्रतिदिन प्रात: 10 से 12 बजे तक सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार समाधान शिविर का आयोजन कर जन सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं।
समाधान शिविर के माध्यम से आमजन का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन की कोई समस्या है तो उसे समाधान शिविर में जिला प्रशासन के समक्ष रखते हुए उसका समाधान करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: