उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर आएं और कार्यालय संबंधित कार्य से बाहर जाना हो तो भ्रमण रजिस्टर में इंद्राज करने उपरांत ही जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के प्रति कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने औचक निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय में करवाई जा रही रजिस्ट्रियों के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेजों की जांच करते हुए निर्देश दिए कि सभी रजिस्ट्री तय समय में ही करवानी सुनिश्चित करें। इसके अलावा कार्यालय में फाइल व आवश्यक दस्तावेजों को सही ढंग से रखा जाए। इस दौरान उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की।
हाजिरी रजिस्टर में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान उपायुक्त ने एसडीएम से लघु सचिवालय में लगाए जा रहे समाधान शिविर के बारे में भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों सहित पूरे सचिवालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
नगर पालिका क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने में करें प्रशासन का सहयोग :
उपायुक्त ने लघु सचिवालय होडल स्थित सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों सहित लघु सचिवालय परिसर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें ताकि उनके कार्यालयों में आने वाले लोगों को सुखद अनुभूति हो।
उन्होंने नगर पालिका होडल के कर्मचारियों को भी लघु सचिवालय परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के मामले में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने नगर पलिका होडल क्षेत्र में स्थित दुकानदारों से आह्वïान किया कि वे वे नगर पालिका क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वे अपने सामान को निर्धारित जगह पर ही लगाएं और अपनी दुकानों के आगे रेहडिय़ां न लगवाएं ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा रेहडिय़ां लगवाने पर दुकानदारों सहित रेहड़ी संचालक के खिलाफ की सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: