उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए सिफारिशें भिजवाने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 है। सभी विभागाध्यक्ष इन पुरस्कारों के लिए निर्धारित शर्तें या मापदंड पूरे करने वालों की सिफारिशें भिजवाएं। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे।
प्रथम श्रेणी के तहत पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जो 11 प्राथमिक सेक्टर कार्यक्रमों के तहत जिले का संपूर्ण विकास के लिए प्रदान किए जाएंगे। दूसरी श्रेणी में एसपी रेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के तहत पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
तीसरी श्रेणी में छह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिसके तहत केंद्रीय मंत्रालयों /विभागों /राज्यों व जिलों द्वारा किए गए नवाचारों के लिए प्रदान किए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए पोर्टल https://pmawards.gov.in तथा दूरभाष 011-23367966 पर संपर्क किया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: