इस दौरान उपायुक्त ने ऑडिटोरियम निर्माण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए पूरी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम का निर्माण होने से पलवल वासियों को बहुत फायदा मिलेगा।
ऑडिटोरियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगा, जिसमें नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं व व्यवस्थाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऑडिटोरियम निर्माण के लिए उचित स्थान की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर पर ऑडिटोरियम बनने से इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ऑडिटोरियम बनने से शहर के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि पलवल शहर में इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के बनने से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन में लाभ मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मौसम खराब होने की स्थिति में विभिन्न गतिविधियों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके साथ ही, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतरीन स्थान की सुविधा भी मिलेगी। वहीं सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के आयोजन के लिए एक बेहतरीन स्थान भी मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: