Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जन सेवक हैं राजू अनिल अरोड़ा, वार्ड-19 से जीत तय - विजय प्रताप सिंह 

Congress-leader-Vijay-Pratap-Singh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Congress-leader-Vijay-Pratap-Singh


फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर-19 से कांग्रेस प्रत्याशी राजू अनिल अरोड़ा ने आज अपना नामांकन भर दिया। बडख़ल क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे विजय प्रताप उनकी धर्मपत्नी वेणुका प्रताप और पूर्व पार्षद राकेश भड़ाना की मौजूदगी में राजू अनिल अरोड़ा ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने राजू अनिल अरोड़ा को शुभकामनाएं दी। 

विजय प्रताप ने कहा कि राजू अनिल अरोड़ा सच्चे जनसेवक हैं और उन्होंने सैनिक कालोनी को नगर निगम के अधीन करवाने में दिन रात की मेहनत की है। सैनिक कालोनी में होने वाले सभी विकास कार्यों में सीधे तौर पर राजू अनिल अरोड़ा की प्रमुख भूमिका है। लोगों की मदद के लिए वो रात दिन हमेशा तत्पर रहते हैं। 

इसलिए कांग्रेस ने अपने पैनल में एकमात्र राजू अनिल अरोड़ा का नाम ही भेजा और उन्हें टिकट दिलवाई। विजय प्रताप ने वार्ड नंबर 19 के मतदाताओं से भावभीनी अपील करते हुए कहा कि एक सच्चे जनसेवक को जिताना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस दौरान मौजूद रही वेणुका प्रताप ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि राजू अनिल अरोड़ा पर वार्ड 19 के मतदाताओं को पूरा भरोसा है और ये भरोसा राजू भईया ने अपनी मेहनत और निष्ठा से हासिल किया है। 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद राकेश भड़ाना ने कहा कि  राजू अनिल अरोड़ा की सैनिक कालोनी के लोगों में गहरी पैठ है और उन्होंने अपनी मेहनत से ये स्थान बनाया है। अनिल अरोड़ा ने सैनिक कालोनी के विकास में सालों का समय लगाया है और उनकी इसी मेहनत की बदौलत वो इस बार वार्ड 19 से चुनाव जीतेंगे। 

इस अवसर पर राजू अनिल अरोड़ा ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, विजय प्रताप ,वेणुका भाभी और पूर्व पार्षद राकेश भड़ाना सहित वार्ड के सभी मतदाताओं के आभारी हैं, जिन्होंने उन पर ये भरोसा जताया है। वो अपने वार्ड के लोगों का भरोसा कभी नहीं टूटने देंगे और सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: