उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि यदि उनकी किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वे बिना संकोच व झिझक के जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रखें, जिला प्रशासन की ओर से समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही समाधान करवाया गया।
नगराधीश ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए समाधान शिविर से शिकायतकर्ताओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से मौके पर ही निवारण किया जा रहा है।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 28 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 14 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया तथा जो शिकायतें लंबित रही, उनका भी जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने आह्वान किया कि यदि उनकी कोई समस्या है तो उसे समाधान शिविर में जिला प्रशासन के समक्ष रखते हुए उनका समाधान करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: