इस मौके पर बसपा नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि पंचायती उम्मीदवार राजेश्वरी चौधरी के पति ऋषि चौधरी को सर्व समाज ने चुनावी रण में उतारा है और बसपा सर्व समाज की बात करती है इसलिए बहुजन समाज पार्टी ने राजेश्वरी चौधरी को समर्थन देते हुए उनके चुनाव को अपना चुनाव मान लिया है और अब प्रत्येक बसपा कार्यकर्ता उन्हें विजयी बनाने में जी जान से जुट गया है।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी ऋषि चौधरी ने बसपा नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि वार्ड नंबर-5 की जनता पिछले 20 सालों से बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त है, स्थानीय पार्षद की अनदेखी के चलते लोग नारकीय जीवन जी रहे है, वार्ड में समुचित विकास करवाने और लोगों की समस्याओं के मद्देनजर ही उन्होंने पंचायती उम्मीदवार बनकर इस चुनावी समर में ताल ठोकी है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता जनार्दन उन्हें विजयी बनाकर निगम सदन में भेजेगी और निगम सदन पहुंचकर वार्ड नंबर पांच को विकास के मामले में अव्वल वार्ड बनाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी माता जी ओमवती चौधरी भी पहले पार्षद रह चुके है और उन्हें वार्ड में किस प्रकार काम करवाए जाते है, इसका पूरा अनुभव है इसलिए वह लोगों की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और वार्ड नंबर पांच को सबसे विकसित वार्ड बनाने का काम करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: