Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हर घर-हर गृहिणी योजना की समीक्षा बैठक में ADC ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ADC-AKHIL-PILANI-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

ADC-AKHIL-PILANI-PALWAL

पलवल, 4 फरवरी। एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि हर घर-हर गृहिणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार की पात्र गृहणियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है। 

उन्होंने कहा कि यह योजना बीपीएल व एएवाई श्रेणी के परिवारों को सशक्त बनाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत जिला की सभी पात्र गृहणियों के पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।

एडीसी अखिल पिलानी मंगलवार को हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बैठक में योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 500 रुपए में प्रतिवर्ष 12 गैस सिलेंडर पात्र परिवार की गृहणियों को प्रदान किए जाते हैं। 

इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि पात्र गृहिणी के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग की ओर से गांव अनुसार कैंप लगाकर योजना के तहत पात्र गृहणियों के पंजीकरण किए जाएं। कैंप में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, संबंधित बैंक, क्रिड विभाग के कर्मचारी, सीएससी विभाग, गैस वितरक व गैस एजेंसी संचालक सहित सरपंच व एमसी उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

पात्र परिवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर स्वयं भी कर सकते हैं पंजीकरण :

एसडीएम ने निर्देश दिए कि एलडीएम व बैंकों के प्रतिनिधि कैंपों में भाग लेकर खाते खुलवाने व बैंक खातों से संबंधित समस्याओं का निवारण करेंगे। सीएससी विभाग योजना के तहत पात्र गृहणियों का रजिस्ट्रेशन करेंगे तथा गैस एजेंसी वितरकों द्वारा मौके पर संबंधित डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी महिला हरियाणा राज्य की निवासी होनी चाहिए व परिवार बीपीएल/एएवाई श्रेणी का राशन कार्ड होना चाहिए। 

गैस सिलेंडर खाते की कॉपी जिस पर एलपीजी आईडी (एलपीजी उपभोक्ता नंबर लिखा हो) फैमिली आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से जुड़ा हुआ हो होना चाहिए। लाभार्थी के पास एलपीजी गैस कनेक्शन होना अनिवार्य है ताकि ऑनलाइन सब्सिडी खाते में सीधे ट्रांसफर की जा सके। 

उन्होंने बताया कि कोई भी महिला पात्र लाभार्थी अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से हर घर हर गृहिणी योजना पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पात्र परिवार का कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन लिंक  https://epds.haryanafood. gov.in/account/lpg पर जाकर स्वयं भी पंजीकरण कर सकता है।

प्रतिदिन देनी होगी पंजीकरण प्रगति रिपोर्ट :

एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि योजना के तहत पंजीकरण के दौरान परिवार पहचान पत्र संबंधित परेशानी आने पर ब्लॉक स्तर जेड क्रीम से संपर्क कर सकते हैं।  एडीसी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पंजीकरण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने डीएफएससी से प्रतिदिन पंजीकरण की प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। गैस एजेंसी संचालकों को भी पात्र लोगों को जागरूक करने और उनका पंजीकरण करने में मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों से योजना के बारे में पात्र लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। बैठक में डीएफएसओ जैनब खातून, एएफएसओ महेश कुमार, डीआईओ डीपी कुलश्रेष्ठ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: