Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

4th वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट शुरू

4th-WAKO-India-Open-International-Kickboxing-Tournament-begins
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

4th-WAKO-India-Open-International-Kickboxing-Tournament-begins

फरीदाबाद / नई दिल्ली, 1 फरवरी 2025 : चौथा वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट आज केडी जाधव इंडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में शुरू हुआ। यह टूर्नामेंट 1 से 5 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसकी शुरुआत आज खिलाड़ियों के आगमन, उनके रजिस्ट्रेशन और फिज़िकल असेसमेंट से हुई। 

रविवार को टूर्नामेंट समारोह का विधिवत उद्घाटन होगा। टूर्नामेंट के पहले दिन सभी खिलाड़ियों का पंजीकरण, स्वास्थ्य और फिटनेस जांच की गई। कुल 887 प्रविष्टियों में से 479 भारतीय और 108 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 7 वाको इवेंट्स शामिल हैं: पॉइंट फाइटिंग, लाइट कॉन्टैक्ट, किक लाइट, म्यूजिकल फॉर्म्स, फुल कॉन्टैक्ट, लो किक्स और के1 रूल्स। इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में किक बॉक्सिंग को बढ़ावा देना है, जो राज्यों को एकता के सूत्र में बांधते हुए ओलंपिक और एशियन गेम्स के मूल्यों का पालन करता है। यह चैंपियनशिप भविष्य के खेल सितारों को प्रोत्साहित करेगी और युवाओं में खेल भावना विकसित करने में मदद करेगी।

अंतराष्ट्रीय फेडरेशन वाको अध्यक्ष रॉय बेकर ने संतोष कुमार अग्रवाल और वाको इंडिया को इस विशाल एवं भव्य आयोजन के लिए अग्रिम बधाई देते हुए वाको इंडिया को उनके नेतृत्व में सफल होने के लिए संतोष अग्रवाल के कार्य की सराहना की।

वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल और वाको तकनीकी समिति के सदस्य ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। अग्रवाल ने कहा कि यह टूर्नामेंट दर्शकों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय खेल मंच उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम है। हम सभी देशवासियों से आग्रह करते हैं कि वे इस आयोजन में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं।

डॉ. रीना कुमार, अकादमिक निदेशक, इंडियन एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री (आईएएसडी ) ने डॉ.अतुल सुरवे के साथ एथलीट्स की मौखिक जांच की। पेशेवर दंत चिकित्सकों ने पहले पीसीडीए (पूर्व-प्रतियोगिता दंत मूल्यांकन) किया, इसके बाद उन्हें उनके मौखिक स्वास्थ्य रखरखाव पर विशेषज्ञों की सलाह दी गई। इसके बाद, खिलाड़ियों को माउथ गार्ड के बारे में शिक्षित किया गया और अंत में, एंटी-केरियोस टूथपेस्ट के साथ एक गुडी बैग प्रदान किया गया।

"वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन" "वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन (वाको )" का सदस्य है और युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। वाको को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी ) द्वारा मान्यता प्राप्त है।

बॉक्स:

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक एथलीट उज्बेकिस्तान से आए (41 किक बॉक्सर), कजाकिस्तान से 26 और पाकिस्तान से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi News

Faridabad News

Haryana News

India News

Post A Comment:

0 comments: