Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

11 फरवरी से शुरू होगी हथीन नगर पालिका चुनाव की नामांकन प्रक्रिया : DC

hathin-municipal-corporation-election
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

hathin-municipal-corporation-election

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना अनुसार पलवल जिला के अधीन आने वाली हथीन नगर पालिका के चुनाव रविवार 2 मार्च को होंगे, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार 11 फरवरी से शुरू होगी और सोमवार 17 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव की घोषणा के साथ ही नगर पालिका हथीन में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है, जिसकी सभी को अनुपालना करनी होगी।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लडऩे के इच्छुक व्यक्ति मंगलवार 11 फरवरी से सोमवार 17 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक (बुधवार 12 फरवरी व रविवार 16 फरवरी को छोडक़र) सभी कार्य दिवसों में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार 18 फरवरी को प्रात: 11:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच व छंटनी की जाएगी। उम्मीदवार बुधवार 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। 

इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद बुधवार 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतदान उपरांत बुधवार 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी और मतगणना पूरी होने के उपरांत चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए 12.50 लाख है खर्च सीमा, पार्षद के लिए 3 लाख :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 12 लाख 50 हजार रुपए और पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा 3 लाख रुपए निर्धारित की गई है। 

सभी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्यौरा रखना होगा और चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अंदर उपायुक्त या राज्य चुनाव आयोग की ओर से अधिकृत अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।  उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करना होगा। इसके लिए उसे स्थानीय हिन्दी व अंग्रेजी समाचार पत्रों में पूरी जानकारी प्रकाशित करवानी होगी। 

चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने में ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की ओर से नगर पालिका हथीन चुनाव के लिए एमडी शुगर मिल विकास यादव को रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: