Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव गौतम

sports-minister-gaurav-gautam
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

sports-minister-gaurav-gautam

पलवल, मौसम की खराबी के कारण युवा महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या में शामिल न हो पाने के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने युवाओं और पलवल वासियों के लिए अपना वीडियो संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया गया था।  

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अपने संदेश के माध्यम से युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या समारोह में युवाओं का उत्साह, उमंग व उल्लास महसूस कर रहा हूं। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के द्वारा पलवल में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम की सराहना की।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव हमारी हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता उजागर कर रहा है। उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने से आए युवा प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को आगामी 11-12 जनवरी को भारत मंडप नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे। 

इस महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिभागी युवाओं में नई ऊर्जा भरने के साथ-साथ उनका हौसला बढ़ाएंगे। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह भी युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी बना रही है। आज हमारे युवा खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, साइंस सहित हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं को अगले वर्ष भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव पलवल में ही आयोजित करवाने का भरोसा दिलवाया।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्यमंत्री राजेश नागर ने भी युवा महोत्सव में आए प्रतिभागियों और सांस्कृतिक संध्या में आए विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आने वाले समय में हमारी युवा शक्ति देश के हर क्षेत्र की भूमिका संभालने में अग्रणी तालिका में होगी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह युवाओं को हर क्षेत्र में उभारने के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। वहीं राज्य मंत्री राजेश नागर ने अपने पुत्र वंश नागर का भी परिचय कराया जोकि गायकी की दुनिया में उभरते हुए सितारे हैं।

विख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियों से झूम उठा पंडाल

युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या में विख्यात कलाकारों ने जैसे ही अपनी प्रस्तुति शुरू की पूरा पंडाल झूम उठा। कार्यक्रम में पहुंचे वनवास फिल्म के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, रोहित चौधरी, बिग बॉस व रोडीज के विजेता आशुतोष कौशिक को मंच पर देखकर पूरा पंडाल लोगों की तालियों और शोर से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकारों ने भी खूब रंग जमाया। 

हरियाणवी कलाकार देसी रॉक स्टार एमडी, फौजी व सीमा चौधरी ने एक से बढ़कर एक हरियाणवी व पंजाबी गानों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों में जोश भरने का कार्य किया। इन कलाकारों द्वारा बोल तेरे मीठे मीठे..., सारे शहर में चाले से यो रोब बेरी का..., मैं तेरी नचाई नाचूं सूं... जैसे गानों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य किया।

युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या में यह रहे मौजूद

विधायक होडल हरिंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जे.एस. नैन, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, वीरपाल दीक्षित, हरेंद्रपाल राणा सहित भारी संख्या में युवा शक्ति मौजूद रही। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: