Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शहर के सौंदर्यकरण से लेकर सुरक्षा तक चाक चौबंद होगी : गौरव गौतम

sports-minister-gaurav-gautam-palwal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

sports-minister-gaurav-gautam-palwal

पलवल, 22 जनवरी। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल व कानून एवं विधायी राज्य  मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार के तीसरी पारी के 100 दिन 24 जनवरी को पूरे होने वाले हैं। इन 100 दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। वहीं पलवल को भी विकसित जिलों में शामिल करने के उद्देश्य से विकास कार्य करवाएं जा रहे है। 

पलवल शहर के चौक-चौराहों व प्लाईओवर पर वॉल पेंटिंग के साथ-साथ महापुरुषों के चित्र बनाकर सौदर्यकरण करवाने के साथ-साथ स्वच्छता के मामले में भी नंबर वन बनाने को लेकर कार्य करवाए जा रहे हैं। वहीं पलवल विधानसभा में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य भी शुरू हो चुके हैं, जो कि नई सरकार का 100 दिन का एजेंडा था। प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

स्वच्छता के मामले में पलवल को नंबर वन बनाएंगे

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को साफ-सफाई को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए है। पलवल में गंदे पानी की निकासी को लेकर नए ड्रेनेज सिस्टम को लेकर काम शुरू हो गया है। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से साफ-सफाई करवाएं और कूड़े का उठान करवाएं। शहर में गंदगी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।

शहर के सौंदर्यकरण से लेकर सुरक्षा भी होगी चाक चौबंद

खेल मंत्री ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर पलवल के हुड्डा सेक्टर 2 पर स्वागत द्वार सहित क्लॉक टावर और सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पलवल शहर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी जल्द उपलब्ध होंगे। वहीं पलवल शहर के सौंदर्यकरण को लेकर भी चौक-चौराहों सहित फ्लाईओवर पर पेंटिंग आदि करवाई जा रही है। शहर से निकल रहे फ्लाईओवर पर प्रसिद्ध धरोहरों सहित महापुरुषों के चित्र बनाकर सुंदरीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।

 पौधारोपण के साथ- साथ अतिक्रमण अभियान भी जारी

उन्होंने कहा कि पलवल को हरा-भरा पलवल बनाने के लिए पूरे पलवल में पौधारोपण अभियान के तहत लाखों पौधे लगाए गए हैं। इनकी देखरेख वन विभाग की तरफ से की जा रही है। उन्होंने कहा कि पलवल शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने का वादा पूरा किया गया है। पलवल मीनार गेट बाजार में अतिक्रमण और सुरक्षा दोनों प्रदान की गई हैं।

कोरोना के समय से बंद हुई ट्रेनों का दोबारा संचालन होगा शुरू

खेल मंत्री ने बताया कि कोरोना के समय से बंद हुई ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू होगा। इसको लेकर उनकी केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत हो चुकी है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अथवा खेल गांव बनवाने को लेकर प्रयासरत

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल की देश के प्रमुख खेलों में महत्वपूर्ण सहभागिता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अथवा खेल गांव बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष मांग रखी गई है जो जल्द पूरी होगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: