Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गरीबों व निराश्रितों की सेवा से बढक़र कोई पुण्य कार्य नहीं : खेल मंत्री गौरव गौतम

sports-minister-gaurav-gautam-haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

sports-minister-gaurav-gautam-haryana

पलवल, 15 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार रात्रि को पलवल स्थित अनाज मंडी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता व उद्यमिता, कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, उनकी माताजी माया देवी व जिला रैडक्रॉस की चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ सहित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों को कंबल सहित गुड़ व तिल से बनी खाद्य सामग्री वितरित की गई।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि ऐसी कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सेवा करना नारायण सेवा के समान है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह समाज हित के कार्यो में बढ़ चढक़र हिस्सा लें और जरूरतमंद लोगों की सहायता अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भीषण ठंड को देखते हुए जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमारे जीवन में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करता है। 

उन्होंने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ा हुआ खुशियों का प्रतीक पर्व है। उन्होंने कहा कि कि ठंड के मौसम में गरीबों व जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित कर काफी सुकून मिलता है। सर्द भरी ठंड में गरीबों व असहायों को रात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गरीबों व असहायों को कंबल देकर ठंड में राहत देने का काम किया गया है। इस कड़ाके की ठंड में गरीबों व असहायों की सेवा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों, निराश्रितों की सेवा से बढक़र कोई पुनीत कार्य नहीं है।

खुले में नहीं सोए कोई भी बेसहारा व जरूरतमंद : उपायुक्त

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें जरूरतमंदों की बढ़चढक़र सहायता करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कोई भी बेसहारा व जरूरतमंद व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। जिला प्रशासन की ओर से जिला में बेसहारा व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की हुई है, जिनमें रजाई व गद्दों की भी व्यवस्था की गई है। 

रैन बसेरों में जरूरतमंद व्यक्ति आश्रय लेकर रात बिता सकते हैं और ठंड से अपना बचाव कर सकते हैं। रैन बसेरे में रुकने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भोजन की भी उचित व्यवस्था करवाई जा रही है। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा शहर पलवल तथा गीता भवन ट्रस्ट पलवल के प्रतिनिधि, जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: