उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए प्रतिबद्ध है, तो नागरिकों और खासकर युवाओं को आगे आकर देश को अव्वल बनाने के उद्देश्य से काम करने की जरूरत है।
उन्हें हर उस क्षेत्र में आगे आना चाहिए, जिसमें वे पारंगत हैं। उन्होंने युवाओं से विकसित भारत के निर्माण में बढ़चढकऱ भागीदारी करने का आह्वïान करते हुए कहा कि युवाओं को आगे आकर 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के महान अनुष्ठïान में आहुति डालनी चाहिए।
राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आने वाले समय राज्य युवा महोत्सव को भव्य व दिव्य स्वरूप बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे और भारत व हरियाणा प्रदेश के यूथ आइकॉन को इससे जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि खेलों की तरह हरियाणा के युवा विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा में भी नंबर वन होंगे। इस क्षेत्र के युवा देश की शान बनेंगे।
उन्होंने देश की आजादी के 100वें वर्ष, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए युवाओं से प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम से युवाओं की प्रतिभा में नया निखार आता है।
युवा महोत्सव युवाओं को ऐसा मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी प्रतिभा का बिना किसी झिझक व संकोच के प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों व महोत्सवों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा नया निखार दें। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
ये रहे राज्य युवा महोत्सव के विजेता :
पलवल के गांव दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और खूब वाह-वाही व तालियां बटौरीं। फॉक सांग सोलो में जिला रोहतक प्रथम, फतेहाबाद द्वितीय व सिरसा तृतीय स्थान पर रहा। फॉक सांग गु्रप में जिला फतेहाबाद प्रथम, सिरसा द्वितीय व यमुनानगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फॉक डांस सोलो में जिला जींद प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व पानीपत तृतीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार फॉक डांस गु्रप में जिला रेवाड़ी प्रथम, सिरसा द्वितीय व कैथल तृतीय स्थान पर रहा। डिक्लेमेशन में जिला सोनीपत प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। कहानी लेखन में जिला पानीपत प्रथम, भिवानी द्वितीय व कुरूक्षेत्र तृतीय, पेंटिंग में जिला करनाल प्रथम, अंबाला द्वितीय व कैथल तृतीय रहा। फोटोग्राफी में जिला कैथल प्रथम, पानीपत द्वितीय व हिसार तृतीय, कविता लेखन में जिला सोनीपत प्रथम, गुरूग्राम द्वितीय व रेवाड़ी तृतीय रहा।
गैर प्रतिस्पर्धी (सोलो) में जिला झज्जर प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व महेंद्रगढ़ तृतीय, गैर प्रतिस्पर्धी (गु्रप) में जिला रेवाड़ी प्रथम, पानीपत द्वितीय व रोहतक तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार नवाचार और विज्ञान की एकल प्रतिभागिता में जिला गुरूग्राम प्रथम, पानीपत द्वितीय व पंचकूला तृतीय स्थान पर रहा तथा नवाचार और विज्ञान की समूह प्रतिभागिता में जिला महेंद्रगढ़ प्रथम, रेवाड़ी द्वितीय व सोनीपत तीसरे स्थान पर रहा।
इस अवसर पर लैफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) जे. एस. नैन, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भगत सिंह, आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह सहित कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के अन्य अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति व युवा मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: