खेल मंत्री गौरव गौतम की माताजी रतन देवी ने बस को हरी झंडी दिखाते हुए स्थानीय लोगों से महाकुंभ में पहुंचने के लिए अपील करते हुए कहा कि 144 वर्षों के बाद इस तरह का सुनहरा मौका सभी लोगों को मिला है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान जरूर करें।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के समापन तक पलवल बस अड्डे से यह बस रोजाना सुबह 8 बजे मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, कौशांबी से होते हुए 645 किलोमीटर का सफर तय करके प्रयागराज रात को 8 बजे पहुंचेगी। इसमें दिव्यांग, सीनियर सिटीजन व छोटे बच्चों को बैठने के लिए सीटों का विशेष प्रबंध किया गया है। पलवल से प्रयागराज तक मात्र 890 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से इसका किराया लिया जाएगा। वहीं प्रयागराज से वापसी में यह बस सुबह 8 बजे पलवल के लिए चलेगी।
इस अवसर पर पार्षद भक्ति शर्मा, पूर्व पार्षद इंद्रपाल, भरतलाल प्रधान, परमानंद प्रधान, सत्ते प्रधान, निरीक्षक लक्ष्मण, सलाहकार घनश्याम, पूर्व प्रधान कुलवीर देशवाल, वेद प्रकाश व बलजीत आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: