भूख हड़ताल पर बालगुहेर के अलावा श्रीनंद ढकोलिया, महेन्द्र कुडिय़ा, जितेन्द्र छाबड़ा, ललित प्रधानी, प्रेमपाल, रघुबीर चौटाला, राजेश कामां, राजबीर चिण्डालिया, दान सिंह, नानक चौधरी विजयपाल चिण्डालिया, वीरेन्द्र भण्डारी, मायचंद जंघालिया, धर्म सिंह मुल्ला, बल्लू चिण्डालिया, नरेन्द्र भगवाना, अरूण शेरिया, राकेश मेंडवाल, सुरेन्द्र चौटाला, नैनसिंह, कन्हैया मेंढवाल, रणजीत चिण्डालिया, अमित बोहत, सन्नी चिण्डालिया, दीपक, मुकेश कुमार, जितेन्द्र बेनीवाल, सत्तो, बीना, माया शकुन्तला शामिल रहे।
इस अवसर पर कर्मचारियों के सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मानी हुई मांगों का परिपत्र जारी नहीं किया है, जिसके कारण इस भीषण सर्दी में सफाई कर्मचारियों को भूख हड़ताल करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल से मांग की है कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के जो पत्र नगर निगम प्रशासन ने 468 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का पत्र व 68 सीवर मैन कर्मचारियों की भर्ती करने का पत्र जारी किया हुआ है, लेकिन नगर निगम प्रशासन शहरी स्थानीय निकाय विभाग के पत्र की अवेहलना कर रहा है उसे लागू करने में आना-कानी कर रहे है।
बालगुहेर ने कहा कि 468 सफाई कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति पत्र जारी किया जाए साथ ही 68 सीवरमैनों की निगम रोल से भर्ती की जाए। जिससे की शहर की सफाई व्यवस्था पूर्ण तरीके से ठीक हो सकें।
इस मौके पर अन्य के अलावा सेनिटेशन स्टाफ के प्रधान शिव कुमार, जिला कार्यकारिणी प्रधान सुदेश कुमार, सीवरमैन यूनियन के प्रधान अनूप चिण्डालिया, प्रदीप चावरिया, महेश शर्मा, देवीचरण, मनोज शर्मा, साहबुद्दीन खान, हेमवती नंदन, जीतराम गोला सहित अन्य वक्ताओं ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया।
Post A Comment:
0 comments: