फरीदाबाद- बता दे कि थाना आदर्श नगर में दिलीप वासी गांव दिघावलिया जिला सिवान बिहार हाल आशियाना फ्लैट सेक्टर-62 बल्लबगढ़ ने एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई दीपक 16 दिसम्बर को घर से बाहर जाने की बोलकर गया था, जो घर वापस नही आया था। दिलीप की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में 17 दिसम्बर को गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 08 जनवरी को आशियाना फ्लैट की झाडियों से नाश के संबंध में कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी पहचान दीपक के रुप में हुई थी।
अपराध शाखा DLF टीम ने कार्यवाही करते हुए 13 जनवरी को आरोपी करण को गिरफ्तार किया जा चुका है, मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रमोद उर्फ गोलू वासी चेतीपुर बनारस हाल मलेरना रोड का रहने वाला हैं। जिसको अपराध शाखा टीम ने चंदावली पुल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने दोस्त कारण के साथ मिलकर दीपक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। प्रमोद ने मृतक दीपक को सिर में पत्थर से चोट मारी थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
Post A Comment:
0 comments: