Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

नगर निगम की अपील शहर को स्वच्छ बनाने में जनता करे सहयोग

faridabad-nagar-nigam
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

faridabad-nagar-nigam

फरीदाबाद,31 जनवरी, नगर निगम विभाग द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास लगातार जारी है इसी कड़ी में सड़क किनारे सी एंड वी वेस्ट और मलवा इत्यादि डालकर मार्ग अवरोध करना और शहर की सुंदरता को खराब करने के मामले में तीन लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया गया है। 

बता दे की नगर निगम का स्वच्छता अभियान को लेकर किया तीव्र गति से चला हुआ है ,कि शहर को सुंदर बनाया जाए और  शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण दिया जाए ।

इस दिशा में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देश अनुसार निगम के अधिकारीगण फील्ड में पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं और इसी बीच एक्सईन नितिन कादियान के नेतृत्व में निगम की टीम ने सेक्टर 21 , अन्खीर गांव के पास  और बड़खल रोड पर तीन लोगों द्वारा सड़कों के किनारे निगम  अथवा सरकारी जमीन पर मलवा अथवा डस्ट के ढेर लगाकर रास्ता अवरुद्ध किए हुए पाया गया तो एक्सईएन नितिन कादियान के नेतृत्व में निगम की टीम ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनके 25- 25 हजार रुपए के चालान किए हैं। और यहां पड़े सभी मलबे  और  डस्ट को साफ कराया गया है ।

बता दें की कई शिकायतें निगम को मिली हैं कि कुछ लोग सड़को के किनारों पर डस्ट ईंटो के ढेर मलबे के ढेर लगाकर सरकारी जमींन का उपयोग करते हैं, जो की निगम के नियमों की अवेहलना है निगम की तरफ़ से चालान का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।येसे लोग ग्रीनबेल्ट में ग्रीनरी को भी अपने स्वार्थ के लिए नष्ट करते हे ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: