Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाकी बची शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा कर लोगों को राहत पहुंचाएं अधिकारी : DC

dc-vikram-singh-faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dc-vikram-singh-faridabad

फरीदाबाद, 15 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि पेंडिंग शिकायतों को जल्द से जल्द निपटारा करें और लोगों को राहत पहुंचाएं। डीसी विक्रम सिंह लघु सचिवालय के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ  सरकार की विकासात्मक योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने क्रमवार ई-ऑफिस का कार्यान्वयन, नशा मुक्ति केंद्रों की नियमित निगरानी, नशा मुक्त भारत अभियान, जिला स्तरीय सतर्कता समिति, मादक द्रव्य दुरुपयोग से संबंधित, महिलाओं के खिलाफ जघन्य आपराधिक मामले, अपराध की रोकथाम और पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना, अवैध खनन, जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट की स्थिति, जिला स्तरीय समन्वय समिति, चिन्हित अपराध, जिला सड़क सुरक्षा समिति, सुरक्षित स्कूल वाहन नीति, हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना, ओवरलोड/ओवर डायमेंशनल/अवैध यात्री वाहनों की सख्त जांच आदि मामलों को लेकर विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी सेंट्रल उषा, डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: