Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बहुचर्चित दीपक हत्याकांड, दोस्त ही निकला हत्यारा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
दीपक हत्याकांड फरीदाबाद


आदर्श नगर एरिया में हुई दीपक हत्या के मामले का खुलासा, अपराध शाखा DLF की टीम ने मुख्या आरोपी करण को किया काबू


दीपक का दोस्त करण ही निकला हत्यारा, पूछताछ जारी...



फरीदाबाद- बता दे कि थाना आदर्श नगर में दिलीप वासी गांव दिघावलिया जिला सिवान बिहार हाल आशियाना फ्लैट सेक्टर-62 बल्लबगढ़ ने एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका भाई दीपक 16 दिसम्बर को घर से बाहर जाने की बोलकर गया था, जो घर वापस नही आया था। दिलीप की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में 17 दिसम्बर को गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। 


सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने अपने संबोधन में बतलाया कि 08 जनवरी को आशियाना फ्लैट की झाडियों से नाश के संबंध में कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई थी। जिसकी पहचान दीपक के रुप में हुई थी।   


मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता व पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के आदेश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, अपराध शाखा DLF को मामले कार्यवाही सौंपी गई। 

प्रभारी अपराध शाखा DLF उप निरीक्षक रमेश के नेतृत्व में SI दीपक , ASI कुलदीप , EASI ईश्वर , HC आनंद , HC विकास , HC संदीप , EHC विनोद ,सिपाही संजीत , सिपाही मंजीत ,सिपाही अजीत चालक ने कार्यवाही करते हुए आरोपी करण को आशियाना फ्लैट सेक्टर- 62 से काबू किया है। 


शिकायतकर्ता ने मुस्लिमों पर दीपक की हत्या बारे आरोप लगाया था। उसी इलाके में रहने वाले 14 लोगो पर हत्या के आरोप लगाए थे। जिस पर गहनता से कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक रमेश प्रभारी आपराध शाखा की टीम ने काड़ी मेहनत व प्रयास करके आज 13 जनवरी को मामले में खुलासा करते हुए आरोपी करण पुत्र रामबाबू निवासी आशियाना फ्लैट सेक्टर 62 फरीदाबाद को काबू किया है। 


करण से पूछताछ में खुलासा-


           मृतक दीपक व आरोपी करण आपस मे दोस्त थे, आरोपी करण की दो पत्नियां है। मृतक दीपक का, आरोपी की पहली पत्नी के साथ संबंध बारे आरोपी को शक था जिसके कारण आरोपी व मृतक की एक बार पहले भी आपस मे कहासुनी हो चुकी थी। आरोपी करण ने मृतक दीपक को शराब पिलाकर नशे में मारने का प्लान करके सर में चोट मारकर, मफलर से गला दबाकर हत्या करके दीपक की नाश को झाड़ियों मे डाल दिया। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 


पुलिस प्रवक्ता।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments: