Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने पर 7 यूनिट सील

Taxation-Department-of-Faridabad-Municipal-Corporation
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Taxation-Department-of-Faridabad-Municipal-Corporation

फरीदाबाद,31 जनवरी नगर निगम के कराधान विभाग के जड़टीओ विकास कन्हैया और जड़टीओ सुमन रतरा की देखरेख में प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी बकाया राशि जमा न कराने  वाले प्रॉपर्टी मालिकों की एनआइटी जोन वन में 5 यूनिट और जॉन 2 एनआईटी में 2 यूनिटें सील की हैं। जबकि 3 यूनिटों के मालिक ने अपना टैक्स मौके पर ऑनलाइन जमा करा दिया। जमा कराया गया यह टैक्स लगभग 7 लाख रुपए है।और 

इन यूनिटों पर लगभग लाखों रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। 

नगर निगम द्वारा यह सीलिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

बता दें कि निगम द्वारा पहले ही प्रॉपर्टी के बकाया टैक्स मालिकों को नोटिस दिए जा चुका था  जिन्हें सील किया गया है।

निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों को इस मामले में दिशा निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों के पास प्रॉपर्टी टैक्स की बड़ी राशि बकाया है उन्हें तुरंत प्रभाव से सील किया जाए और यह अभियान लगातार जारी रखें। 

अपील:- 

नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि आमजन से अपील की कि वह समयानुसार अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। ताकि वह निगम द्वारा की जाने वाली आगामी कार्यवाही से बच सके। 

उन्होंने कहा की नगर निगम को प्राप्त होने वाला यह  टैक्स शहर के विकास के लिए प्रॉपर्टी मालिको से लिया जाता है। समय पर टैक्स जमा होगा तो शहर का विकास भी बेहतर होगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: