Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आने वाले दिनों में खेल मतलब हरियाणा, हरियाणा मतलब खेल से जाना जाएगा प्रदेश : गौरव गौतम

Sports-Minister-Gaurav-Gautam
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Sports-Minister-Gaurav-Gautam

पलवल, 03 जनवरी। प्रदेश सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा शक्ति हैं जो देश के वर्तमान, भविष्य और इतिहास को बदलने और रचने का सामर्थ्य रखती है। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का क्षेत्र हो, हरियाणा के युवाओं ने हर जगह एक अलग मुकाम हासिल किया है। खेलों में ओलिंपिक, पेराओलिम्पिक, कॉमनवेल्थ कोई भी मैदान हो। 

प्रदेश के खिलाडिय़ों ने हर स्थान पर मेडल की बौछार की है। राज्य मंत्री राजेश नागर ने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को पलवल के दूधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव में विशिष्ठï अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने शिरकत की।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे देश के दिल की धडक़न हैं और देश के सुनहरे भविष्य के ध्वजवाहक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में सबसे अधिक विश्वास युवा शक्ति पर कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थायी रोजग़ार और आजीविका के अवसरों के लिए युवाओं की पूरी योग्यता और क्षमता को अनलॉक कर रहा है। यहां मौजूदा वैश्विक परिवेश में आवश्यक कौशल और व्यवहारिक अनुभव प्रदान किया जा रहा है। यह संस्थान विद्यार्थियों को रोजग़ार के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ढालने और संवारने का उत्कृष्ठ कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पहली बार पलवल में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से आए युवा प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागी अपने जिले में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर यहां पहुंचे हैं। 

उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में श्रेष्ठï प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगामी 11-12 जनवरी को युवा दिवस पर राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में भारत मंडप नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक खेल के क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक लगाकर युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है। आज हमारे प्रदेश के युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्टï्रीय स्तर पर मेडल लाकर हरियाणा का नाम चमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब खेल मतलब हरियाणा, हरियाणा मतलब खेल होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा खेलों के साथ-साथ हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। अब यहां के युवा स्किल के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का नशामुक्त हरियाणा की थीम के साथ आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को नशा से दूर रखने में खेलों का बहुत योगदान होता है। वहीं सरकार भी युवाओं को नशे के दूर रखने के लिए सघन अभियान चलाने के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 4 जनवरी को पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर डा. विवेक अग्रवाल महानिदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा, अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसीयूटी अंकिता व नोडल अधिकारी भगत सिंह आदि सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

राज्य युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने साइंस प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लगाई गई साइंस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए साइंस विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किए। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि मंत्री राजेश नागर और मंत्री गौरव गौतम ने साईंस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए साइंस मॉडल की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। 

उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

युवा महोत्सव में स्किल प्रदर्शनी भी बनी आकर्षण का केंद्र

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय, आईटीआई व कॉलेजों की तरफ से लगाई गई स्किल प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया। मंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के कौशल को निखारने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए।

पहले दिन इनमें प्रतिभागियों ने लिया भाग

3 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में गैर प्रतिस्पर्धी विधाएं(समूह), लोक नृत्य(एकल), कहानी लेखन, पेंटिंग एवं कविता लेखन सहित लोक गायन(एकल) प्रतियोगिताएं करवाई गई। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana-news

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: