Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जिले में नववर्ष में पहली बार होगा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन : गौरव गौतम

Sports-Minister-Gaurav-Gautam
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Sports-Minister-Gaurav-Gautam

पलवल, 02 जनवरी। जिले में नववर्ष में पहली बार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 3 से 5 जनवरी तक श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दूधौला में किया जा रहा है। इस महोत्सव में प्रदेशभर से 1000 से अधिक युवा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। वहीं 4 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह शिरकत करेंगे। इतने बड़े आयोजन और जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी न रहे। 

इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करना सुनिश्चित कर लें। यह निर्देश प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को दिए। खेल मंत्री गौरव गौतम गुरुवार को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

मंत्री गौरव गौतम ने निर्देश दिए कि समारोह में प्रदेशभर से आने वाले प्रतिभागी युवाओं के ठहरने की उचित व समुचित व्यवस्था की जाए। महोत्सव में टेंट, पेयजल, शौचालय, बिजली, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पानी व साफ-सफाई, खिलाडिय़ों के खाने व आवागमन के लिए वाहन आदि व्यवस्था के उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में समस्त हरियाणा प्रदेश से एक हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं सहित अन्य लोग शामिल होंगे। 

उन्होंने महोत्सव के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में महोत्सव के दौरान जाम की समस्या न बने, इसके लिए योजना बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसीयूटी अंकिता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: