इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करना सुनिश्चित कर लें। यह निर्देश प्रदेश सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को दिए। खेल मंत्री गौरव गौतम गुरुवार को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
मंत्री गौरव गौतम ने निर्देश दिए कि समारोह में प्रदेशभर से आने वाले प्रतिभागी युवाओं के ठहरने की उचित व समुचित व्यवस्था की जाए। महोत्सव में टेंट, पेयजल, शौचालय, बिजली, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पानी व साफ-सफाई, खिलाडिय़ों के खाने व आवागमन के लिए वाहन आदि व्यवस्था के उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में समस्त हरियाणा प्रदेश से एक हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
उन्होंने महोत्सव के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में महोत्सव के दौरान जाम की समस्या न बने, इसके लिए योजना बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, एसीयूटी अंकिता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, सीटीएम अप्रतिम सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: