खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पलवल में लंबित मेट्रो प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य शुरू करवाने की बात रखी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के निर्माण सहित जिला में करवाए जाने वाले अनेक विकास कार्य तेजी से करवाने की मांग की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वह पलवल सहित पूरे हरियाणा में तेजी से विकास कार्य करवाने के लिए प्रयासरत है।
कई विकास कार्यों पर तेजी से काम चल भी रहा है और जो लंबित है उन्हें भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के विस्तार पर इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पलवल में सभी लंबित विकास कार्य करवाए जाएंगे। वहीं पलवल आने वाले समय में देश के विकसित जिलों शामिल होगा। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।
Post A Comment:
0 comments: