Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF Election 2025- वार्ड नंबर -31 से चुनाव लड़ेंगी BJP नेत्री शैफाली सिंगला

Shaifali-Singla-BJP-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़ / हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।  इसके तहत वार्डों का परिसीमन, मतदाताओं की आबादी के आधार पर आरक्षण रोस्टर तैयार करना सहित अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।  फरीदाबाद - हिसार , फरीदाबाद , गुरुग्राम के बाद आज करनाल और यमुनाननगर में भी वार्डों का आरक्षण संपन्न हो गया।  अब चुनाव की तारीखों का एलान का इन्तजार किया जा रहा है।  फरीदाबाद नगर निगम प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम है जहां इस बार 46 वार्ड हैं। 46 वॉर्डों में से 23 वॉर्डों को अलग-अलग कैटिगरी में आरक्षित किया गया है।  ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का वार्ड नंबर -31 इस बार महिलाओं के आरक्षित है और इस वार्ड से इस बार भाजपा नेत्री शैफाली सिंगला भाजपा की टिकट की अहम् दावेदार बताई जा रहीं हैं। 

शैफाली सिंगला भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के भाई करण सिंगला की धर्मपत्नी हैं और बड़ी बात ये है कि शैफाली जिस वार्ड की बहू हैं उसी वार्ड की बेटी भी हैं। वार्ड -31 में उनका मायका भी है और यहीं उनकी ससुराल भी है।  पंकज सिंगला भाजपा में 6 साल से ज्यादा समय से सक्रिय हैं और लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कई -कई बड़े और सफल कार्यक्रम भाजपा उम्मीदवारों के लिए आयोजित कर चुके हैं।  

फरीदाबाद में भाजपा विधानसभा चुनावों की तरह ही नगर निगम चुनाव लड़ने जा रही है। जैसे विधानसभा चुनावों में कुछ विधायकों के टिकट काट नए लोगों को मौका दिया गया और सफलता भी मिली ठीक वैसे निगम चुनावों में लगभग 15 से अधिक वार्डों में युवाओं को मौक़ा दे सकती है और ऐसे में संभव है शैफाली सिंगला को वार्ड -31 से टिकट मिले। वार्ड में जगह -जगह शैफाली सिंगला के ऐसे होर्डिंग्स पोस्टर आपको देखने को मिल जाएंगे जिसे देख लगता है कि शैफाली पूरी तरह से मैदान में उतरने का मूड बना चुकीं हैं। 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंगला से बात करने पर उन्होंने कहा कि शैफाली को टिकट मिलने पर मुकाबला एकतरफा रहेगा क्यू कि हमने इस वार्ड में जनता की सेवा की है और जनता के सुख दुःख में मैं उनके साथ खड़ा रहता हूँ और वार्ड के मतदाताओं से मेरे घर के सदस्य जैसे ताल्लुकात हैं और लोगों के कहने से मैंने अपने भाई की पत्नी को यहाँ से चुनावी रण में उतारने का मन बनाया है और मुझे अपनी पार्टी पर पूरा भरोषा है कि टिकट शैफाली को ही मिलेगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: