डा. कपूर ने कहा कि संसार में गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुण्य का कार्य है। समाज में ऐसे हजारों लोग आज भी है, जो साधन सम्पन्न न होने के चलते इस कपकपाती ठंड में बिना गर्म कपड़ों के ठिुठरते रहते है, ऐसे गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करना एक बेहतर और परोपकारी कार्य है। इस पुण्य कार्य को करने हमेशा उनकी पत्नी श्रीमती सरिता कपूर, उनकी बेटी डॉ. इशिता कपूर भी उन्हें प्रोत्साहित करती है।
इस मंगलवार से दोपहर 2 से 4 बजे तक मुफ्त ओपीडी शुरू की गई है साथ ही बच्चों को नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ सभी टीकाकरणों पर भारी छूट दी जायेगी।
इस अवसर पर डा. श्रीमती सरिता कपूर ने कहा कि संसार में अच्छाई-बुराईयों से दूर हटके लोगों की सेवा करनी चाहिए क्योंकि ईश्वर की नजर में गरीब-अमीर सभी एक समान है, इसलिए अगर भगवान आपको दूसरे की मदद करने के लायक बनाया है तो गरीबों की मदद अवश्य करनी चाहिए क्योंकि इससे बड़ा परोपकारी का कार्य कोई नहीं हो सकता।
Post A Comment:
0 comments: