चंडीगढ़ /फरीदाबाद - पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद हरियाणा में नए साल पर निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। फरीदाबाद में पांच दिन बाद नगर निगम चुनाव लटके तीन साल हो जाएंगे क्यू कि पिछले चुनाव 8 जनवरी 2017 को हुआ था और पिछले चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली थी। इस बार विधानसभा चुनावों में बड़ी सफलता के बाद भाजपा को उम्मीद है कि नगर निगम चुनावों में पहले से भी अधिक सफलता मिलेगी इसलिए एक -एक वार्ड से 5 से 10 भाजपा नेता पार्टी की टिकट पर दावेदारी जता रहे हैं। नए साल पर शहर में तमाम होर्डिंग्स देखे जा सकते हैं।
बड़खल विधानसभा क्षेत्र का वार्ड नंबर -16 जहां से भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने भी ताल ठोंक दिया है। साहिल नम्बरदार का कहना है कि पार्टी ने टिकट दिया तो इस वार्ड से भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए जमकर पसीना बहा चुके साहिल नम्बरदार की पहचान क्षेत्र में अच्छे समाजसेवी की है क्यू कि 60 से अधिक गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवा चुके हैं।
SGM नगर में रहने वाले साहिल नम्बरदार केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के काफी करीबी हैं और उन्हें ही अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। लोकसभा चुनावों में तमाम बुलडोजरों से वार्ड में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत और फिर बड़ा कार्यक्रम और विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने इस वार्ड में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए एक सफल कार्यक्रम का फ़टाफ़ट आयोजन किया था और स्थानीय विधायक धनेश अदलखा की जीत में काफी योगदान दिया था। अब देखते हैं कि पार्टी किसे वार्ड नंबर 16 से मैदान में उतारती है।
Post A Comment:
0 comments: