खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी रेल मंत्री से बात की। कोरोना के समय से बंद हुई लोकल ट्रेनों को फिर से चलाने के लिए भी बात की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव व जल्द लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान पलवल के स्टेशन को और बेहतर बनाने बारे भी सार्थक चर्चा हुई।
वंदे भारत ट्रेन, स्थानीय ट्रेनों की जरूरतों, और पलवल में जंक्शन के विकास पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इस बैठक में रेल परिवहन को और अधिक सशक्त और सुविधाजनक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के ट्रेन नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। यह विकास देश की आर्थिक प्रगति और व्यापक जनहित के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
Post A Comment:
0 comments: